भंवरलाल के भाई श्यामलाल ने BJP से मांगा सरदारशहर टिकट

भंवरलाल के भाई श्यामलाल ने BJP से मांगा सरदारशहर टिकट

चूरू के सरदारशहर में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई इस सीट पर भंवरलाल शर्मा का परिवार ही दोफाड़ हो गया है। भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं, तो भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल शर्मा ने बीजेपी से टिकट की मांग कर दी है। श्यामलाल शर्मा वो शख्स हैं तो भंवरलाल शर्मा के जीवित रहते अपनी भाभी मनोहरी देवी को पंचायत समिति चुनाव हरा चुके हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर श्याम लाल शर्मा ने तमाम समीकरण बताते हुए टिकट मिलने पर अपनी जीत का दावा किया है। श्यामलाल ने कहा मुझे बीजेपी ने टिकट दिया तो कांग्रेस का 15000 ज्यादा वोट से मोर बुला दूंगा। साथ में BBC और बोलेगी।

सवाल- किन आधारों पर आपने BJP से दावेदारी जताई है और क्यों आपको सिम्पैथी वोट मिलेगा ?

जवाब- मैं अब तक 7 चुनाव लड़ चुका हूँ। आखिरी बार मैंने पंचायत समिति ब्लॉक का चुनाव लड़ा था। कांग्रेस से मेरी भौजाई यानी विधायक स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की धर्मपत्नी और बीजेपी से उपनेता प्रतिपक्ष राजेद्र राठौड़ के साले चुनाव लड़ रह थे। मैं निर्दलीय था। मेरे गांव का 7 हजार वोट का ब्लॉक है। उसमें से 3500 मुस्लिम और एससी के लोग हैं। दूसरी जातियां भी हैं। उनमें भी मैं बढ़त लेकर आया। कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ रहीं दबंग 7 बार के विधायक की पत्नी के सामने मैं माइनॉरिटी में बहुमत लेकर आया।

मैंने दावेदारी इसलिए जताई है कि आज तक का इतिहास रहा है भंवरलाल जी कोई भी पार्टी से चुनाव लड़े हों- बीजेपी, लोकदल, कांग्रेस, निर्दलीय उन्होंने जितने भी चुनाव लड़े हैं। वो सरदारशहर शहर उत्तर की 15-16 पंचायत समितियों से ही लीड लेकर आते रहे। उसमें मेरा इतना ज्यादा प्रभाव है कि कांग्रेस कैंडिडेट को मैं 30 परसेंट वोटों पर लाकर रख दूंगा। भंवरलाल शर्मा अनिल शर्मा के पिता थे, भाई तो मेरे ही थे ना।

भंवरलाल शर्मा के जीवित रहते उनकी पत्नी मनोहरी देवी को मैंने चुनाव हराया। पंचायत समिति में 25 सदस्यों की संख्या थी। 11 बीजेपी के जीते, 12वां मैं जीत गया। 13 कांग्रेस के जीते। भंवरलाल शर्मा के छोटे बेटे केसरी लाल शर्मा का नाम प्रधान के लिए तय हो गया। तो मैंने वहां से एक कांग्रेस का एक वोट तोड़कर निकाल दिया। 11 बीजेपी के सदस्य, 1 वोट कांग्रेस से आया और एक मैंने मेरा सपोर्ट दिया। 13 की संख्या करके वहां निर्दलीय प्रधान बना दिया। मनोहरी देवी कांग्रेस से ही हैं,बीजेपी में उनकी दावेदारी नहीं है। अनिल शर्मा का कांग्रेस से टिकट फाइनल है।

सवाल-आपको किस आधार पर सिम्पैथी वोट मिलेगा ?

जवाब- परिवार के कारण मुझे वोट मिलेगा। बीजेपी को माइनॉरिटी के 10 परसेंट वोट पड़ते हैं। मैं चुनाव लड़ूंगा तो 50 परसेंट वोट पड़ेंगे। एससी के 60 परसेंट वोट कांग्रेस को पड़ते हैं। उनमें से भी मैं 20-25 परसेंट वोट निकालूंगा। 40 परसेंट पहले ही बीजेपी को वोट एससी के पड़ते हैं। ब्राह्मणों से वोट निकालूंगा। ऐसी कोई जात नहीं है, जिससे मैं वोट नहीं निकालूंगा। ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसमें मैं सेंध नहीं लगाऊंगा। ऐसी कोई पंचायत नहीं है, जिसमें मैं कांग्रेस से वोट नहीं काटूंगा।

सवाल- लेकिन सरदारशहर में ब्राह्मणों से ज्यादा वोट जाट समाज के बताए जाते हैं। बीजेपी में जाट उम्मीदवारी जताने वाले भी कई हैं ?

जवाब- बिल्कुल, जाट वोटों की संख्या ज्यादा है। जाटों के 65 हजार वोट हैं। ब्राह्मणों के 45 हजार ही वोट हैं। बिल्कुल राइट है ये बात।

सवाल- फिर ब्राह्मण क्यों जीतकर आता है ?

जवाब- सिटी के अंदर जाट को एक भी वोट नहीं पड़ता है। सिटी लेकर डूबती है। वहां पर 70 हजार वोट है। उसमें से 3-4 हजार पर ही जाट कैंडिडेट रह जाते हैं। वो फिर इकतरफा चले जाते हैं। बाकी जातियों में सिटी कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस को वोट देती रहती है।

सवाल- बीजेपी टिकट नहीं देगी, तो क्या आप निर्दलीय ताल ठोकेंगे ?

जवाब- नहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने का तो मेरा अभी मानस नहीं है।अभी तक ये कांग्रेस की परम्परागत सीट रही है। अगर बीजेपी को चुनाव जिताना है तो टिकट देगी। अगर हराना है तो किसी को ही दे दो।


सवाल- क्या आपने कांग्रेस से भी टिकट मांगा था ?

जवाब- नहीं मैंने कांग्रेस से टिकट नहीं मांगा।

सवाल- आप क्या मानते हैं बीजेपी से टिकट मिल जाए तो कितने मतों से जीतेंगे ?

जवाब- अगर मुझे बीजेपी से टिकट देती है, तो मैं 15000 से मोर बुला दूंगा, साथ में बीबीसी और बोलेगी।

श्यामलाल शर्मा की प्रोफाइल

7 बार के विधायक भंवरलाल शर्मा से संबंध- भाई

उम्र- 53 साल

पिता का नाम- सेवग राम शर्मा

शैक्षणिक योग्यता- 10वीं

निवासी- तहसील सरदारशहर, जिला चूरू


​​​चुनाव जीते-

-ब्लॉक-24 सावर कुसुमदेसर साड़ासर हरदेसर भीयासर में 1995 में बीडीसी का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर कांग्रेस-बीजेपी के सामने 574 वोट से विजयी रहे।

- साल 2000 में बीडीसी मेम्बर का चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा। ब्लॉक नंबर 22 जैतसीसर पिरेर बासधिगतानिया कालवासिया और ब्रजागसर में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर 174 वोटो से विजयी रहे।

साल 2007 में कृषि उपजमंडी के ब्लॉक का चुनाव लड़े। 105 वोटों में से 32 वोटों से विजयी रहे। चेयरमैन सीट रिजर्व होने के कारण वाइस चेयरमैन बने।

- साल 2010 में ग्राम पंचायत जैतसीसर से सरपंच का चुनाव लड़ा। जिसमें 1132 वोटों से विजयी रहे।

- साल 2015 में ग्राम पंचायत जैतसीसर से सरपंच का चुनाव लड़डे और 574 वोटों से विजयी रहे।

- साल 2021 में बीडीसी सेम्बर ब्लॉक 22 जैसतीसर पिरेर बासधिगतानिया कालवासिया और ब्रजागसर से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहरी देवी और बीजेपी उम्मीदवार के सामने 626 वोटों से जीत दर्ज की।

- प्रधान पंचायत समिति सरदारशहर के चुनाव में कुल 25 सीटों में से कांग्रेस के 13, बीजेपी के 11 और एक श्यामलाल निर्दलीय जीते। महरी ब्लॉक से निर्दलीय निर्मला देवी राजपुरोहित जो कांग्रेस से जीती थीं। उन्हें निर्दलीय के रूप में खड़ा कर प्रधान पद पर जितवाया। उप प्रधान पद पर बीजेपी के सिम्बल पर सुखराम बाना को 1 वोट से जीत दिलवाई।


सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम

-​​​​​​​ उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा।

- नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर।

-नामांकन पत्रों की जांच- 18 नवंबर ।

-नाम वापसी की अंतिम तिथि-21 नवंबर।

-मतदान की तारीख- 5 दिसम्बर।

-वोटों की काउंटिंग की तारीख- 8 दिसम्बर।


 1gikec
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *