New Delhi: वायु प्रदूषण फैलाने पर नोएडा प्राधिकरण ने 4.25 लाख रू का जुर्माना लगाया

New Delhi: वायु प्रदूषण फैलाने पर नोएडा प्राधिकरण ने 4.25 लाख रू का जुर्माना लगाया

वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर 4.25 लाख रू का जुर्माना लगाया है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण की टीम ने समस्त क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर 63 टैंकरों के माध्यम से लगभग 165 किलोमीटर में पानी का छिड़काव किया ताकि सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण किया जा सके।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा 15 वाटर टैंकरों के माध्यम से 25 किलोमीटर लंबाई में सेंट्रल वर्ज एवं पेड़ पौधों की धुलाई की गई। खुले में निर्माण सामग्री रखने एवं वायु प्रदूषण संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर 14मामलों में 4.20 लाख रुपए का अर्थदंड वसूला गया। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कूड़ा फैलाने के प्रकरण में एक संस्थान से 5 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया।


उन्होंने बताया कि नोएडा के विभिन्न स्थानों से कुल 260.75 टन मलबे को उठाया गया एवं इसे निस्तारण हेतु सेक्टर 80 स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 67 मार्गों पर लगभग 300 किलोमीटर लंबाई में 9 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सड़कों की सफाई कराई गई। सड़कों पर छिड़काव एवं उनकी धुलाई हेतु एसटीपी के शोधित जल का उपयोग किया जा रहा है।


 8wp9n2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *