पाकिस्तान के लिए फिर संकटमोचन बनकर आया 5वें नंबर का बल्लेबाज

पाकिस्तान के लिए फिर संकटमोचन बनकर आया 5वें नंबर का बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी. टीम की शुरुआत वैसी ही रही जैसी अब तक इस टूर्नामेंट में रही है. टॉप 4 बल्लेबाज सस्ते में वापस लौट गए लेकिन 5वें नंबर के बल्लेबाज ने एक ऐसा पारी खेल डाली जिसने मुकाबले में पाकिस्तान को वापस ला खड़ा किया.


पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर तक पहुंचाने में इफ्तिखार की अर्धशतकीय पारी सबसे ज्यादा अहम रही. उनको दूसरे छोर पर नीचले क्रम में शादाब खान का भी अच्छा साथ मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 43 रन के स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे लेकिन यहां से पाकिस्तान की टीम ने वापसी की और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंची.


इफ्तिखार की एक और जुझारू पारी

टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत के खिलाफ इफ्तिखार ने 51 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर टीम मुश्किल से निकलकर सम्मानजन स्कोर तक टीम पहुंचने में कामयाब रही थी. 96 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद टीम ने 159 रन का स्कोर बनाया था. 34 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 51 रन की पारी खेली थी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उन्होंने रन बनाकर टीम को एक बार फिर से शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया.


इफ्तिखार की दो साझेदारी ने टीम को बचाया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में 4 विकेट गंवाने के बाद इफ्तिखार ने पहले 5वें विकेट के लिए मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर 52 रन जोड़ टीम को मुश्किल से निकाला. इसके बाद शादाब खान के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योदगान दिया.


 pkusz1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *