यूक्रेनी सेना ने रूसी ठिकानों पर घुसकर किया हमला, 24 घंटे में 44 सैनिक मार गिराए

यूक्रेनी सेना ने रूसी ठिकानों पर घुसकर किया हमला, 24 घंटे में 44 सैनिक मार गिराए

कीव: रूस-यूक्रेन जंग Russia-Ukraine War ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. युद्ध में रूस अपनी विनाशकारी मिसाइलों और ड्रोन द्वारा यूक्रेन में तबाही मचा रहा है, तो वहीं यूक्रेनी सेना भी इसका डटकर मुकाबला कर रही है. यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने रूसी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला किया है. बीते 24 घंटे में यूक्रेन की सेना ने 44 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.


द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने रूसी सैन्य ठिकाने पोंटून क्रॉसिंग पर जबरदस्त पलटवार किया है. रूस के एडवांस हथियारों को नष्ट कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2 गोला बारूद डिपो, Su-25 विमान, Ka-52 हेलीकॉप्टर, 2 मोर्टार और 3 बख्तरबंद वाहन नष्ट हो चुके हैं. ऑपरेशनल कमांड साउथ ने कहा कि पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की सेना ने 44 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.


यूक्रेन के दक्षिणी प्रांत खेरसॉन के बेरिस्लाव जिले में, रूसी सैनिकों के दो गोला बारूद डिपो तबाह हो गए. कमांड ने यह भी बताया कि सैन्य उपकरणों के साथ रूसी पोंटून क्रॉसिंग पर उनका  प्रहार सफल रहा था.


गुरुवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, रूस ने फरवरी से अब तक यूक्रेन पर 4,500 से अधिक मिसाइल हमले किए हैं. रूसी सेना ने पिछले दो दिनों में 30 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए तो वहीं यूक्रेनी सेना ने ईरान निर्मित 23 शहीद ड्रोन को मार गिराया. यूक्रेन की सेना ने इसी अवधि के दौरान रूस की Kh-59 गाइडेड एयर मिसाइल, 2 Ka-52 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और एक Su-25 लड़ाकू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया. उन्होंने कहा कि केवल यूक्रेनी लोग नहीं गिरेंगे. दुश्मन के विमान गिरेंगे, दुश्मन के हेलीकॉप्टर गिरेंगे, और शहीद ईरानी निर्मित शहीद-136 ड्रोन गिरेंगे.


 k95oi2
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 wwywoo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *