गंगोत्री के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद

गंगोत्री के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद

उत्तरकाशी: शीतकाल के लिए चारों धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान धाम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. गंगोत्री धाम के कपाट कल यानी बुधवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह से शुरू हो गई थी. सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया. इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के भोग मूर्ति के दर्शन किए. इसके बाद अमृत बेला, स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग शुभ लग्न पर ठीक 12:01 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा और गंगा लहरी का पाठ किया. डोली में सवार होकर सैनिक बैंडबाजे, ढोल बनगाड़े के साथ गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. आर्मी की 11वीं वाहिनी के बैंड की धुन और परंपरागत ढोल, दमाऊ की थाप के साथ तीर्थ पुरोहित गंगा की डोली को लेकर शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के लिए पैदल रवाना हुए.


गंगोत्री में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन

रात्रि विश्राम के लिए गंगा की उत्सव डोली मुखबा से चार किमी पहले चंदोमति के देवी के मंदिर में पहुंची. जंहा रात भर भजन कीर्तन चले. इस साल गंगोत्री धाम की यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों ने दर्शन किये है. अकेले गंगोत्री धाम की बात करें तो 6 लाख 25 हाजर यात्रियों ने दर्शन किये हैं. जिसको लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की बात कही. गुरुवार की सुबह मां गंगा की उत्सव डोली चंदोमती माता मंदिर से मुखीमठ स्थित गंगा मंदिर में पहुंचेगी. जहां आगामी छह माह तक मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. गंगोत्री धाम कपाट बंद होने के साथ चारधार मंदिरों के कपाट बंद होने की शुरुआत हो गयी है.


यमुनोत्री धाम कपाट बंद होने की तैयारी हुई शुरू

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 27 अक्टूबर को दोपहर 12.09 बजे बंद होंगे. यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 27 अक्टूबर की सुबह पहुंचेगी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमनोत्री धाम पहुँचने लगे है. यमुनोत्री धाम में कपाट बंद करने की तैयारी जोरों से चल रही है.


 dgjwlf
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 hg5uwe
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *