शाबाश आयरलैंड क्रिकेट टीम! मैच जीता दिल जीता और T20 World Cup में रच डाला इतिहास

शाबाश आयरलैंड क्रिकेट टीम! मैच जीता दिल जीता और T20 World Cup में रच डाला इतिहास

नई दिल्ली: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप T20 World Cup के सुपर 12 में धमाकेदार तरीके से एंट्री मारी है. एंड्रयू बालबिर्नी Andrew Balbirnie की अगुआई वाली आयरलैंड क्रिकेट के लिए आज यानी शुक्रवार 21 अक्टूबर का दिन बेहद खास है. इस टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज IRE v WI को 9 विकेट से रौंदकर उसे टी20 विश्व कप के शुरुआती दौरे से ही बाहर कर दिया. पिछले पांच टी20 वर्ल्ड कप में यह टीम पहले राउंड में ही बाहर हो जाती थी, लेकिन तारीफ करनी होगी आयरिश खिलाड़ियों की जिन्होंने अहम मुकाबले में सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ मैच जीता बल्कि दिल भी जीत लिया.


आयरलैंड के लिए यह जीत कई मायनों में अहम है. उसे यह ऐतिहासिक जीत सामूहिक प्रयास से मिली. स्पिनर गारेथ डेलानी की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली विंडीज टीम को 5 विकेट पर 146 रन पर रोक दिया. विंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. डेलानी ने अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके बाद ओपनर पॉल स्टर्लिंग Paul Stirling के नाबाद 66 रन दम पर आयरलैंड ने 15 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 150 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.


पॉल स्टर्लिंग ने पोर्टरफील्ड को पीछे छोड़ा

पॉल स्टर्लिंग ने इस दौरान विलियम पोर्टरफील्ड को भी पीछे छोड़ दिया. स्टर्लिंग टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब 311 रन दर्ज हो गए हैं. इससे पहले पोर्टरफील्ड ने टी20 विश्व कप में कुल 253 रन जुटाए थे जबकि केविन ओ ब्रायन के नाम 238 रन दर्ज है. नियाल ओ ब्रायन 161 रन के साथ चौथे जबकि गैरी विल्सन 138 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं.


स्टर्लिंग ने टकर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी की

अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए कप्तान एंडी बालबर्नी 37 के साथ 73 रन की साझेदारी की. इसके बाद लोरकान टकर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी भी की. टकर ने नाबाद 45 रन बनाए. स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 चौके लगाए जबकि बालबिर्नी ने 23 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विंडीज की ओर से अकील हुसैन सिर्फ एक विकेट झटकने में सफल रहे.


 hgc25z
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 9enn45
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *