अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर से दिवाली के जश्न की शुरुआत, हैरिस और ट्रंप ने किया कार्यक्रमों का आयोजन

अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर से दिवाली के जश्न की शुरुआत, हैरिस और ट्रंप ने किया कार्यक्रमों का आयोजन

वॉशिंगटन: अमेरिका में ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर से दीवाली उत्सव मनाने की शुरुआत हो गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस Kamala Harris और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump शुक्रवार को अपने-अपने आवास पर प्रकाशोत्सव मना रहे हैं. देशभर से प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी बृहस्पतिवार रात से अमेरिकी राजधानी पहुंचने शुरू हो गए हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइडन प्रशासन और संसद सदस्य एक सप्ताह तक दीवाली मनाने वाले हैं.


हैरिस और उनके पति ने शुक्रवार को प्रख्यात भारतीय-अमेरिकियों, राजनयिकों और प्रशासन के सदस्यों को दिवाली समारोह के लिए उपराष्ट्रपति आवास पर आमंत्रित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी डॉ. जिल बाइडन ने दिवाली समारोह मनाने के लिए सोमवार को व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित किया है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन Antony Blinken 26 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय में राजनयिक समुदाय के साथ एक और दिवाली समारोह का आयोजन कर रहे हैं.


अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भी दिवाली मनाई जा रही है, जिसमें हमेशा की तरह जाने-माने सांसद शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को, रिपब्लिकन हिंदू कॉयलिशन के लगभग 200 भारतीय-अमेरिकी सदस्य फ्लोरिडा में मार-ए-लागो में ट्रंप के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात के समय होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गीतों पर नृत्य किया जाएगा और मेहमानों को भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे.


हैरिस और ट्रंप दोनों अपने-अपने आवास पर भारतीय समुदाय को संबोधित कर सकते हैं. बाइडन और ब्लिंकन के भी ऐसा करने की उम्मीद है. महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनाव से ठीक दो हफ्ते पहले पड़ रही दिवाली धूमधाम से मनाकर राजनेता प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. इस साल दिवाली का जश्न 15 अक्टूबर को ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर पर एक कार्यक्रम के आयोजन से शुरू हुआ, जिसमें शहर के मेयर एरिक एडम्स, सीनेट के बहुमत के नेता सीनेटर चक शूमर और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने भाग लिया था.


 86czm6
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 te0acl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *