डेंगू से देशभर में हालात खराब, 12 राज्‍यों में अब तक 60 मरीजों की मौत

डेंगू से देशभर में हालात खराब, 12 राज्‍यों में अब तक 60 मरीजों की मौत

नई दिल्‍ली : इस साल अब तक देश में करीब 80 हज़ार डेंगू Dengue के मामले सामने आए हैं. गंभीर बात यह है कि 12 राज्यों में डेंगू की वजह से अब तक 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. डेंगू की वजह से सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई है, जहां 20 डेंगू मरीज की मौत हुई हैं. इसके बाद राजस्थान और हरियाणा में 6 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 3 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. बिहार, तमिलनाडु में भी डेंगू की वजह से मरीजों की मौत हुई है. हालात को देखते हुए केंद्र द्वारा गठित 13-14 टीम सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के दौरे पर है.


यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के हवाले से मिली है. सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग राज्यों में कुल मामलों का करीब 25% जनवरी से जून तक रिपोर्ट हुए है. बीते ढाई महीनों में तेज़ी से मामले बढ़े हैं.


इस साल सामने आए डेंगू के मामले

तेलंगाना : 10 हजार से ज्यादा मामले

कर्नाटक : करीब 6500 मामले

राजस्थान : करीब 6 हजार मामले

ओडिशा और महाराष्ट्र : करीब 5000 मामले

तमिलनाडु : करीब 4500 मामले

बिहार, आंध्रप्रदेश और गुजरात : करीब 4000 मामले

दिल्ली : करीब 3500 मामले

केरल : करीब 3200 मामले

हरियाणा : करीब 2500 मामले

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश : करीब 2 हजार मामले

उत्तराखंड : करीब 1500 मामले

अंडमान निकोबार : करीब 1000 मामले

दादरा नागरहवेली : करीब 400 मामले

चंडीगढ़ : करीब 300 मामले


 elxzfv
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 3e2nmt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *