तो बाकी यारा क्या वहां छोले बेचने गए थे? WC से जुड़े सवाल सुनते ही गुस्से से लाल हो गए वसीम अकरम

तो बाकी यारा क्या वहां छोले बेचने गए थे? WC से जुड़े सवाल सुनते ही गुस्से से लाल हो गए वसीम अकरम

नई दिल्ली: स्विंग के सुल्तान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम Wasim Akram भारत के खिलाफ साल 1996 के वर्ल्ड कप ODI World Cup क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे. इसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था. वसीम अकरम से जब हाल में यह सवाल पूछा गया तो वह गुस्से में लाल हो गए. आखिरकार 26 साल बाद अकरम ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह भारत के खिलाफ इस बहु प्रतिक्षित मैच में खेलने नहीं उतरे.


भारत और पाकिस्तान India vs Pakistan के बीच 1996 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद Venkatesh Prasad और पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहैल के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली थी. प्रसाद ने इसके बाद सोहेल को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजकर करारा जवाब दिया था. वसीम अकरम ने उस राज से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों वह उस मैच में नहीं खेले.


फैन ने किया सवाल तो, अकरम हुए गुस्से से लाल

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल द पवेलियन डिस्कशन में वसीम अकरम से जब यह सवाल किया गया तो वह तिलमिला उठे. उन्होंने कहा,  मैं तुम लोगों को ठंडा कर ही दूं. मैं युवाओं से कहा चुका हूं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उस समय आप में से अधिकतर लोग पैदा भी नहीं हुए होंगे. यह बहुत शर्मनाक है जब पाकिस्तान के लोग इस बारे में मुझसे सवाल करते हैं. मैं तीन दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गया था. मैंने 34 रन की पारी खेली. डियोन नाश को मैं स्वीप करने गया था, फाइन लेग ऊपर था, मुझे छाती में खिंचाव आ गया था. इसकी वजह से मैं छह सप्ताह बाहर रहा. वकार यहां बैठा हुआ है, हमने इसलिए प्रेस में यह बात नहीं कही थी कि भारत को कॉन्फिडेंस ना मिले कि उनका मुख्य प्लेयर चोटिल है. सुबह वकार ने भी देखा, सबने देखा मैंने छह पेन किलर इंजेक्शन लगावाए थे, लेकिन इससे बात नहीं बनी.


अगर मैं चोटिल होकर उस मैच में खेलता तो

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 39 रन से पराजित किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 248 रन ही बना सकी. अकरम ने कहा,  अगर मैं चोटिल होकर उस मुकाबले में खेल जाता, पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं करता, तो इन्होंने मेरी मिट्टी और पलीद करनी थी. तो क्या बाकी यारा वहां छोले बेचने गए हुए थे? कि अगर वसीम अकरम मैच नहीं खेला तो पाकिस्तान हार गई.


जडेजा ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए

भारत की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि अजेय जडेजा ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए थे. तत्कालीन पेसर वेंकटेश प्रसाद और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने तीन तीन विकेट चटकाए थे.


 ews900
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 fok44b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *