मेरठ: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के किसान मेले में हुआ डॉग शो

मेरठ: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के किसान मेले में हुआ डॉग शो

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले में खेती-किसानी के साथ पशुपालन की बातें हुईं। मेले में डॉग शो का आयोजन किया गया है। डॉग शो में मेरठ और दूसरे राज्यों के भी डॉग्स आए हैं। पहले दिन स्माल हाइट डॉग्स के लिए शो हुआ। शो में डॉग्स ने रिंग और रैंप वॉक प्रजेंटेशन दिया। शो के संयोजक डॉ. अमित ने बताया कि बुधवार को लार्ज साइज डॉग का शो होगा।


10 से अधिक प्रजाति के डॉग्स पहुंचे

डॉग शो में पहले दिन चियुहुआ, बीगल, पग, आइरिश शटर, बासेट होंड, शित्जू, माल्टीस, कॉकर स्पैनिल, बुली, बुल डॉग, बुल टेरियर्स, चाऊ चाऊ, पॉमेरियन, स्पिट्ज, लहासाआप्सो, मिनिएचर पिंचर, पूडल ब्रीड के डॉग्स ने भाग लिया। डॉग्स ने रैंप वॉक किया और खुद को शोकेज किया।


वैक्सीनेशन से लेकर फूड की जानकारी

किसान मेले में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के वेटनरी साइंस डिपार्टमेंट की तरफ से एनिमल केयर के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलस पर दुधारु और पालतू पशुओं की देखभाल के बारे में जानकारी दी जा रही है। पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी, घोड़ों की ग्लैंडरफारसी, गायों की खुरपुका, मुंह पका के बारे में बताया जा रहा है। डॉग्स, बिल्लियों के वैक्सीनेशन, फूड की जानकारी भी दी जा रही है। पैट फूड भी अवेलवल है।


 o4wz00
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 itop1t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *