झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द: मानिकपुर सेक्शन के बीच यार्ड रीमॉडलिंग और अप गुड्स लाइन में चल रहा है काम

झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द: मानिकपुर सेक्शन के बीच यार्ड रीमॉडलिंग और अप गुड्स लाइन में चल रहा है काम

मानिकपुर सेक्शन के बीच यार्ड रीमॉडलिंग काम और अप गुड्स लाइन में सुधार का काम चल रहा है। इसको लेकर बुधवार से ट्रेन यातायात बाधित रहेगा। झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें अलग अलग तिथियों में निरस्त की गई हैं। हालांकि दीपावली से पहले रूट सामान्य हो जाएगा।


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे के अनुसार, झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस 11801-11802 का आवागमन 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगा। सतना मानिकपुर मेमू ट्रेन 06635, मानिकपुर सतना मेमू ट्रेन 06636, सतना मानिकपुर मेमू सतना 06637 आदि ट्रेनें 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं, इटारसी-प्रयागराज छिक्की एक्सप्रेस 11117 20 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।


इसी तरह कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट एक्सप्रेस  22442 और चित्रकूट कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 22441 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू 01801 14 से 21 अक्टूबर तक चित्रकूट तक जाएगी। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कार्य समाप्त होते ही इन ट्रेनों का संचालक फिर से शुरू हो जाएगा।


सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट के बढ़ाए फेरे

रेलवे के अनुसार, त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन सूबेदारगंज से हर गुरुवार को 3 नवंबर से एक दिसंबर के बीच 5 फेरे लगाएगी। सिंकदराबाद से हर शुक्रवार को 4 नवंबर से दो दिसंबर तक 5 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज से फतेहपुर होते हुए रात 10:10 बजे झांसी पहुंचेगी। जबकि सिंकदराबाद से नागपुर होते हुए शाम 7:15 बजे झांसी आएगी।


 fnnsbx
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 msaj8g
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *