तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K पायलट सुरक्षित

तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K पायलट सुरक्षित

भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 29K गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। गोवा में ये हादसा उस समय हुआ जब विमान ने नियमित तौर पर उड़ान भरी थी। गोवा के तट से उड़ान भरने के कुछ ही समय में ये विमान क्रैश हो गया। विमान ने समुंदर के पास से उड़ान भरी थी।  हादसे के बाद विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच करने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बीओआई को आदेश दिया गया है।


पायलट को सुरक्षित निकाला

हादसे के बाद पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद पायल भी सुरक्षित है। भारतीय नेवी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस में लौटने जा रहा था। समुंदर में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है जिसमें पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पायलट की हालत स्थिर है। 


 czin1u
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 2vvegj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *