कभी 10 लाख में भी IPL में अनसोल्ड रह गया था खिलाड़ी आज करोड़ों में पहुंच चुकी है कीमत

कभी 10 लाख में भी IPL में अनसोल्ड रह गया था खिलाड़ी आज करोड़ों में पहुंच चुकी है कीमत

आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या के अद्भुत प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से पहले एक बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है. ऑलराउंडर ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान टीम इंडिया में अपनी सफल वापसी की. उन्होंने सितंबर 2022 में एशिया कप में भी हिस्सा लिया. पंड्या अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर वह साल 2022 को अपने करियर के सबसे सफलतम साल के तौर पर खत्म करना चाहेंगे.भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए साल 2022 में उनके करियर का सबसे अहम साल होने वाला है. पंड्या ने पहले इस साल एक कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता. उन्होंने नई टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में एक शानदार वापसी भी की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक कभी आईपीएल नीलामी में 10 साल रुपये में भी नहीं बिक पाए थेवर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग IPL में सबसे अधिक कमाई करने वालों में से एक हार्दिक पांड्या को इस साल गुजराज टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस के साथ लंबे वक्त तक जुड़े हुए थे. मुंबई इंडियंस के साथ भी पिछले साल तक हार्दिक 11 करोड़ रुपये सालाना ले रहे थेहार्दिक पंड्या अपने पदार्पण के बाद से मुंबई के स्टार ऑलराउंडर रहे हैं और उन्होंने टीम की 4 खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं हार्दिक टीम इंडिया के भी स्टार ऑलराउंडर हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा है और टीम को संतुलन भी देते हैंहार्दिक पंड्या को लाइम लाइट में लाने और उनके परफॉर्मेंस को निखारने का श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है. मुंबई इंडियंस ने ही सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में पंड्या की खोज की थी और उनके लिए आईपीएल नीलामी में बोली लगाई थी, जब दूसरी फ्रेंचाइजीज को उनके बारे में पता नहीं था. आईपीएल 2015 में हार्दिक पंड्या ने ऐसा परफॉर्म किया कि नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली 2015 में हार्दिक पांड्या पर सिर्फ एक बोली लगाई गई थी और वह 10 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. मुंबई इंडियंस की यह बोली उनकी किस्मत बदलने के लिए काफी थी और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2014 में हार्दिक पंड्या पर एक भी बोली नहीं लगी थी. तब वह एक अनजान खिलाड़ी थे और किसी का भी ध्यान उन पर नहीं गया था इसके बाद आईपीएल 2016 से पहले हार्दिक पंड्या न केवल एक कैप्ड खिलाड़ी थे बल्कि आईसीसी टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे. हार्दिक ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. हार्दिक ने 11 टेस्ट, 66 वनडे और 73 टी20 खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट में पंड्या ने 1386 रन बनाए हैं और 63 विकेट लिए हैं. टी20 में हार्दिक ने नाम 989 रन और 54 विकेट दर्ज हैं हार्दिक पंड्या ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि कुछ क्रिकेटर्स ने उन्हें कहा था कि मैं अब भारत के लिए खेल रहा हूं और अब 6-7 करोड़ रुपये का हकदार हूं. पंड्या 2016 आईपीएल में भी 10 लाख का वेतन प्राप्त कर रहे थे. पंड्या ने कहा था कि उनके लिए 10 लाख रुपये की कमाई ठीक थी. उस समय उनके भाई क्रुणाल पांड्या 2 करोड़ रुपये कमा रहे थे. हार्दिक भी भारतीय टीम में शामिल हो चुके थे और विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करने लगे थे बता दें कि caknowledge.com के मुताबिक हार्दिक पंड्या की नेट वर्थ 77 करोड़ रुपये है. वह विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से काफी पैसा कमाते हैं. वह कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसेडर हैं, जिसने उनकी मोटी कमाई होती है


 vmt0fu
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 x55tzp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *