Mulayam Singh Yadav Funeral LIVE: मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज

Mulayam Singh Yadav Funeral LIVE: मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी सपा के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार होगा, जिसके लिए पार्थिव शरीर सोमवार शाम इटावा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया. बताया जा रहा है कि आज सुबह 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर रखा जाएगा और दोपहर में उनकी आखिरी विदाई की जाएगी. सैफई महोत्सव के मैदान में बजरंग बली की मूर्ति के पास आज दोपहर तीन बजे मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि की जाएगी. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल आदि शामिल हो सकते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई आ सकते हैं.


82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन


सोमवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ उमड़ने से सैफई में नेताजी अमर रहे के नारे गूंज उठे. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार की सुबह 82 वर्ष की आयु में मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते करीब 311 किलोमीटर लंबा सफर तय कर एक एंबुलेंस के जरिये विशाल काफिले में पूर्व मुख्यमंत्री का शव जब उनके पैतृक गांव लाया गया तो, वहां शोक प्रकट करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. शोक में डूबे आम लोग और पार्टी समर्थक कतार में खड़े थे, श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जुटी भीड़ की वजह से वीआईपी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा के कई मौजूदा और पूर्व विधायकों को भी पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा.


अखिलेश यादव फफक फफक कर रो पड़े


शव को एंबुलेंस से निकाले जाने के समय बड़ी संख्या में लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यादव के पुत्र अखिलेश यादव पार्टी महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य वहां मौजूद थे. शिवपाल यादव को अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना देते हुए देखा गया और इस दौरान अखिलेश यादव फफक फफक कर रो पड़े.


सीएम योगी ने सैफई पहुंच दी श्रद्धांजलि


सैफई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह और भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस की ओर से कमलनाथ और भूपश बघेल जाएंगे सैफई

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सैफई में आज मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को प्रतिनियुक्त किया.


सैफई में उमड़ रही भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सैफई गांव पहुंच रहे हैं. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है. रात से ही लोग सैफई पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि सैफई की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है. मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ रही लाखों की भीड़ को देखते हुए सैफई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पांच बटालियन पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पैतृक घर वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है.

इटावा के सारे बाजार रहेंगे बंद

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के मद्देनजर और अपने नेता के सम्मान में इटावा जिले के व्यापारिक संगठनों ने आज यानी 11 अक्टूबर को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. इटावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रखने का निर्णय स्वेच्छा से लिया गया है. कौन थे मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव ने राज्य का सबसे प्रमुख सियासी कुनबा भी बनाया. मुलायम सिंह यादव 10 बार विधायक रहे और सात बार सांसद भी चुने गए. वह तीन बार वर्ष 1989-91, 1993-95 और 2003-2007 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1996 से 98 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे. एक समय उन्हें प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा गया था.मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये आज यानी मंगलवार को सैफई जायेंगे. ओम बिरला अभी राजस्थान के कोटा दौरे पर हैं और वह अपने कार्यक्रम को बीच में छोड़कर दिल्ली लौट रहे हैं. लोकसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी.


आज होगा नेता जी का अंतिम संस्कार ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल

सैफई गांव में सैफई महोत्सव के मैदान मे बजरंग बली की मूर्ति के निकट मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि आज यानी मंगलवार को दोपहर तीन बजे की जाएगी. सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की अंत्‍येष्टि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल आदि अन्य प्रमुख नेताओं के पहुंचने की संभावना है.


 tr4qhw
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 6vw8oq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *