फरीदाबाद: 4 सफाईकर्मियों की मौत के मामले में कंपनी का मालिक और सुपरवाइजर गिरफ्तार

फरीदाबाद: 4 सफाईकर्मियों की मौत के मामले में कंपनी का मालिक और सुपरवाइजर गिरफ्तार

फरीदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद Faridabad में सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल के भूमिगत सीवर की सफाई के दौरान संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के चार सफाईकर्मियों की मौत के मामले में रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने संतुष्टि एलाइड सर्विस कंपनी के मालिक मुनेश तथा सुपरवाइजर सतीश को गिरफ्तार किया है. संतुष्टि कंपनी के मालिक मनीष ने अस्पताल के सीवर सफाई का ठेका ले रखा था. मामले की पूरी कार्रवाई एसीपी महेंद्र वर्मा के द्वारा की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुनेश कुमार और सतीश कुमार का नाम शामिल है.दोनों आरोपी मुनेश और सतीश कुमार दिल्ली के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. मृतक सफाईकर्मी ठेकेदार मुनेश के पास करीब पिछले पांच वर्ष से काम कर रहे थे. घटना चार दिन पहले की है जिसमें मृतक रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू की क्यूआरजी अस्पताल में सफाई के दौरान मौत हो गई थी जिनमें से सभी की उम्र लगभग 25 वर्ष थी. जान गंवाने वाले सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले थे. पुलिस जांच में सामने आया कि सफाई के लिए चारों युवक हर महीने क्यूआरजी अस्पताल आते थे.इस बार दो युवक क्यूआरजी अस्पताल के सेफ्टी टैंक के अंदर सफाई के लिए उतरे थे लेकिन गैस की वजह से उनके बेहोश होने पर दो अन्य युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए अंदर उतरे पर वे भी बेहोश हो गए. जहरीली गैस से इन चारों युवकों की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में लापरवाही के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी लगातार तफ्तीश एसीपी महेंद्र वर्मा द्वारा की जा रही थी. आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सरकार की नीति के तहत चारों मृतकों को श्रम विभाग तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा.


 b5ea2i
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 6et7bl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *