90 साल की वृद्धा का हाई वोल्टेज ड्रामा: कहा-धरती फटेगी और वह समाधी लेगी, पुलिस की फूली सांसें

90 साल की वृद्धा का हाई वोल्टेज ड्रामा: कहा-धरती फटेगी और वह समाधी लेगी, पुलिस की फूली सांसें

अलवर, अलवर Alwar जिले के खेड़ली कस्बे में रविवार को 90 वर्षीय एक वृद्ध महिला ने करीब पांच घंटे तक अंधविश्वास का हाई वोल्टेज ड्रामा High voltage drama कर पुलिस की सांसें फूला दी. महिला ने कहा कि धरती फटने वाली है और वह उसमें जिंदा समाधी लेगी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझाइस कर महिला को वहां से हटाया और भजन कीर्तन को बंद करवाया. इस दौरान वहां लोगों को जमावड़ा लगा रहा. लोग वृद्धा के दावे को परखने के लिए शाम तक वहां डटे रहे. आखिर में पुलिस ने महिला और उसके परिजनों को पाबंद किया तक जाकर ड्रामा खत्म हुआ. जानकारी के अनुसार खेड़ली निवासी दीपाराम सैनी की पत्नी चिरौंजी सुबह 11 बजे से अपने घर की चारदीवारी के अंदर गुलाल और बांस की परिधि बनाकर ध्यान में समाधी लगा कर बैठ गई. महिला ने अपने बेटे और परिजनों से कहा कि उसे एक महीने पहले माता ने आज धरती फटने और उसमें समाने का संकेत दिया है. इसलिए वह आज धरती में समा जाएगी. माता उसे धरती में जगह देगी. वृद्धा ने परिजनों को कहा कि उनकी मां को भी परमात्मा से कुछ संकेत मिलने लगे थे. इसका वो हमेशा जिक्र करती रहती थी.भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गयाचिरौंजी के ध्यान में बैठने के बाद वहां आसपास की महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो गई और भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया. इस मामले की जानकारी कस्बे में आग की तरह फैल गई. कस्बे के लोग वृद्धा को देखने के लिये पहुंचने शुरू हो गये. वहां दिनभर लोगों का तांता लगा रहा. सूचना मिलते ही खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी जुटाई. पुलिस ने महिला और उसके परिजनों से समझाइस की.शाम सात बजे तक लोग वहीं पर डटे रहे पुलिस ने महिला और आमजन से अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ने की नसीहत दी. लेकिन वे टस से मस नहीं हुए. अंतत पुलिस ने महिला को समाधि स्थल से हटाकर परिजनों को अंधविश्वास नहीं फैलाने के लिए पाबंद किया. लेकिन धरती फटने के दावे की उत्सुकता के चलते आमजन शाम तक वहीं पर डटे रहे. शाम 7 बजे बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर आमजन से पुन अंधविश्वास में न पड़ने की अपील कर मामला शांत करवाया और महिला को वहां हटाया.


 cpw3p2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *