महाकाल के पूजन के साथ शुरू होगा महाकाल लोक का उद्घाटन कार्यक्रम ये है पीएम मोदी 2 मिनट शेड्यूल

महाकाल के पूजन के साथ शुरू होगा महाकाल लोक का उद्घाटन कार्यक्रम ये है पीएम मोदी 2 मिनट शेड्यूल

उज्जैन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. उनका कार्यक्रम विशेष पूजा अर्चना से शुरू होगा. उसके बाद वो यहां बनाए गए भव्य महाकाल कॉरिडोर को जनता को समर्पित करेंगे. महाकाल के कार्यक्रम और पीएम मोदी के स्वागत में उज्जैन को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है.


मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री का 11 अक्टूबर को दौरा कार्यक्रम कई मायनों में खास होगा. पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल परिसर से  बने महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. उनका महाकाल लोक के उद्घाटन का कार्यक्रम महाकाल की विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा. पीएम मोदी शाम 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. वो सबसे पहले गर्भ गृह में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद शाम 6:30 बजे महाकाल प्रोजेक्ट के नंदी द्वार पर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7:00 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में साधु संतों के साथ उज्जैन के स्थानीय लोग भी शामिल होंगे.पीएम मोदी की जनसभा विशाल होगी.ये है कार्यक्रम

पीएम नरेन्द्र मोदी के तय कार्यक्रम पर नजर डालें तो वो 5:30 बजे महाकाल की नगरी में आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. पारंपरिक तरीके से डमरु घंटा घड़ियाल और संगीत में रुद्र घोष के साथ उनका स्वागत होगा. पीएम मोदी महाकाल के दर्शन के बाद नंदी द्वार पर अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके उज्जैन आने पर साधु संत भी उनका अभिनंदन करेंगे. प्रधानमंत्री महाकाल लोक में शिवलिंग की 16 फीट ऊंची प्रतिकृति का अनावरण करेंगे और महाकाल लोक में बने ऋषि कश्यप अत्रि भारद्वाज प्रतिमा का भी अवलोकन करेंगे. उसके बाद यहां बने रुद्रसागर और दूसरी प्रति कृतियों को भी देखेंगे. पीएम मोदी के उज्जैन मैं महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतनाट्यम मोहिनीअट्टम कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रधानमंत्री शिव तांडव आधारित मलखान प्रस्तुतियों को भी देखेंगे.आकर्षक तरीके से सजा उज्जैन

पीएम मोदी के महाकाल नगरी के दौरे से पहले उज्जैन को आकर्षक विद्युत और फूलों से सजाया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर पुल और सड़कों के किनारे शानदार और आकर्षक लाइटिंग की गई है जो 12 अक्टूबर तक इसी तरह रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर उज्जैन नगरी पूरी तरह सजी हुई है.


 v40ime
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *