नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की उम्र में निधन

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की उम्र में निधन

गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज 10 अक्टूबर सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा मेरे आदरणीय पिजा जी और सबके नेता जी नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा.


मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ. वह अपने पांच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े थे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं. पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे. पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात मुलायम सिंह यादव ने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया.उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव

राजनीति में आने से पूर्व मुलायम सिंह यादव आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर एम०ए० और बीटी करने के उपरान्त इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए. उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने के बाद नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. वह 1982,1985 तक विधान परिषद के सदस्‍य रहे. लोहिया आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मुलायम सिंह यादव ने चार अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की. उन्हें राजनीतिक अखाड़े का कुशल पहलवान कहा जाता था. वह जब तक सक्रिय राजनीति में रहे, अपने प्रतिद्वंद्व‍ियों को चित करने के माहिर रहे. देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में उन्‍होंने 3 बार कमान संभाली. वह देश के रक्षा मंत्री भी रहे. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के वह 8 बार सदस्‍य रहे.


मुलायम सिंह यादव के राजनीत‍िक कर‍ियर पर एक नजर

साल 1967 में मुलायम सिंह पहली बार विधायक बने. इसके बाद 5 दिसंबर 1989 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वह सोशलिस्ट पार्टी प्रजा सोशलिस्ट पार्टी में रहते हुए राजनीति में आगे बढ़े. वर्ष 1967, 1974, 1977, 1985, 1989 में वह यूपी विधानसभा के सदस्य रहे. वह तीन बार क्रमशः 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991 तक, 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वह लोकसभा के सदस्य भी रहे. वर्ष 1996 में मैनपुरी से जीतकर वह पहली बार संसद पहुंचे. उन्होंने 1998 में भी इस सीट से जीत हासिल की. वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में भी मैनपुरी से उनकी जीत का सिलसिला जा रहा. वर्ष 2004 में भी वह मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीते. इसके बाद 2014 में वह आजमगढ़ संसदीय सीट और मैनपुरी दोनों जगह से चुनाव लड़े. दोनों जगह से जीत हासिल की, लेकिन आजमगढ़ सीट को बरकरार रखा. सपा के इस दिग्गज नेता की जीत का सिलसिला 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहा और मैनपुरी से एकबार फिर जीतकर संसद पहुंचे.


 fbjma2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *