Rain: दिल्ली से मुंबई तक हो रही बारिश, यूपी-बिहार में भी बादल मेहरबान, जानें देश के मौसम का हाल

Rain: दिल्ली से मुंबई तक हो रही बारिश, यूपी-बिहार में भी बादल मेहरबान, जानें देश के मौसम का हाल

नई दिल्ली, दिल्ली यूपी और बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है और झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार रात से बारिश हो रही और सड़कों पर पानी भर गया है. कुछ ऐसा ही हाल मुंबई का भी है  जहां रात से ही भारी बारिश जारी है और इसकी वजह से सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी भर आया है. भारी बारिश से यूपी और बिहार भी सराबोर हो चुका है. यूपी बिहार में बारिश तो हो ही रही मगर वहां बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. बारिश ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों की रफ्तार रोक दी है. दरअसल  दिल्ली एनसीआर में में शुक्रवार रात से ही बारिश जारी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ठाणे और अलग अलग इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम जीवन बेहाल हो गया है. कर्नाटक में भी लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में अभी और बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों के तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि राजधानी में जल्द ही ठिठुरन बढ़ सकती है.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में न केवल बारिश हो रही है बल्कि कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. यूपी के बस्ती, इटावा, अमेठी, बलरामपुर और अलग अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इटावा में भारी बरसात के बीच कई इलाकें पूरी तरह से नहर में तब्दील हो गए हैं जबकि बलरामपुर में राप्ती नदी का कहर देखने को मिल रहा है क्योंकि भारी बारिश के कारण नदी का पानी गांव में घुस गया है. ठीक इसी तरह अमेठी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई और लोगों ने अपने अपने घरों की छत पर आसरा लिया है. उत्तराखंड के धारचूला और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है.वहीं बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर मोतिहारी और गोपालगंज समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को इन इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. आज यानी शनिवार को भी इन इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बारिश के मौसम के बीच गंडक बराज से पानी छोड़ने से मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया और तीन प्रखंडो में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद वाल्मीकि नगर गंडक बराज का जायजा लिया.और कहां कहां हुई बारिश मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम,पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.आज कहां कहां होगी बारिश अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.


 yklbf7
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 3lc0jt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *