गुजरात ATS व ICG का समंदर में एक्शन, पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 6 अरेस्ट

गुजरात ATS व ICG का समंदर में एक्शन, पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 6 अरेस्ट

नई दिल्ली, आईसीजी यानी इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते एटीएस ने शनिवार को एक संयुक्त अभियान में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास 50 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. इस हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग ₹350 करोड़ है. इतना ही नहीं आईसीजी और गुजरात एटीएस ने नाव पर सवार 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.इस नाव को आगे की जांच के लिए जखऊ बंदरगाह लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के बाद भी आईसीजी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस मिशन को पूरा किया. इस नाव और ड्रग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एजेंसी जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले एक साल में आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ यह छठा ऑपरेशन है. वहीं एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है जब आईसीजी ने ड्रग्स से लदी नाव को पकड़ा है.इससे पहले 14 सितंबर को लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन एफएम पाकिस्तानी नाव से पकड़ी गई थी. इतना ही नहीं इस दौरान भी 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे जिन्हें पाकिस्तानी बताया गया था. बता दें कि कोच्चि में एनसीबी और आईसीजी ने मिलकर बीते दिनों भी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था, जिसमें करोड़ों के ड्रग्स थे.वहीं शुक्रवार को एनसीबी ने मुंबई के एक गोदाम से 50 किलोग्राम मेफेड्रोन मादक पदार्थ जब्त की थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है. एनसीबी ने इस सिलसिले में एअर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था.


 9c8feq
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 3q9kq9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *