खरीदना चाहते हैं टैबलेट? कम कीमत पर Redmi Pad में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

 खरीदना चाहते हैं टैबलेट? कम कीमत पर Redmi Pad में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

नई दिल्ली, Redmi Pad भारत में Redmi सीरीज का पहला Android टैबलेट है. Redmi Pad तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है. इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज + 3GB रैम वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये सभी मॉडल अक्टूबर से Mi.com, Mi Homes Flipkart व सभी रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. Redmi Pad भी तीन रंगों में उपलब्ध है. कंपनी Redmi Pad के साथ गेमर्स, मल्टीटास्कर, मूवी शौकीन और इंटरनेट पर ज्यादा समय देने वाले सभी लोगों को टारगेट कर रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ सबसे पहले बात करते हैं कलर Redmi Pad भी तीन कलर में उपलब्ध है. मैट फिनिश में मिंट ग्रीन, क्लासिक रंग में मूनलाइट सिल्वर व ग्रेफाइट ग्रे है. लुक्स को जोड़ना एक ऑल मेटल बॉडी है, जो निश्चित रूप से Redmi Pad को एक प्रीमियम फील देता है.Redmi Pad की कीमत Redmi Pad तीन वेरिएंट में आता है. इसके 3GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12999 रुपये है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की 14999 रुपये और Redmi Pad के टॉप एंड मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.कैमरा व बैटरी इसमें वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi Pad में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ 8000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि टैबलेट 21 घंटे से अधिक का वीडियो प्लेबैक 12 से अधिक घंटे का गेमिंग और 8 से अधिक दिनों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है.कंपनी इस प्राइस सेगमेंट में टैबलेट पर पहली बार 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 10.61 इंच की डिस्प्ले दे रही है. यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करती है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी है. यह डुअल बैंक WiFi 5 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, डुअल माइक्रोफोन, थर्ड पार्टी पेन सपोर्ट और बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्पीकर जैसे कई फीचर्स के साथ आता है. Redmi Pad में स्प्लिट स्क्रीन, फ्लोटिंग विंडोज, मल्टी विंडो सपोर्ट, रीडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


 9pgbw8
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 bpfa94
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *