राहुल गांधी की एक और फोटो वायरल इस बार मां सोनिया हैं साथ

राहुल गांधी की एक और फोटो वायरल इस बार मां सोनिया हैं साथ

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आज सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. बीच यात्रा के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी वजह से राहुल गांधी की एक और फोटो वायरल हो गई. इस वायरल फोटो में राहुल मां सोनिया के जूतों के फीते बांधते नजर आ रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी की बीते दिनों बारिश में भीगते हुए एक फोटो वायरल हुई थी.कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की एक ओर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे ही गुरुवार को कर्नाटक के मांडया में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी समेत अन्य भारत यात्रियों के साथ पदयात्रा कीं उसके बाद ही राहुल गांधी की मां संग एक तस्वीर वायरल हो गई. इस वायरल फोटो में राहुल बीच सड़क पर अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल की बारिश में भींगते हुए फोटो वायरल हुई थी. फोटो क्रेडिट  ट्विटरदरअसल सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या जिले में पदयात्रा में शामिल होकर करीब एक किलोमीटर तक चलीं. वह पहली बार इस यात्रा में शामिल हुईं. सोनिया गांधी जब राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर रही थीं तभी बीच सड़क पर उनके जूतों के फीते खुल गए जिसे राहुल गांधी खुद बांधते नजर आए. इस फोटो को कई ट्विटर यूजर ने अलग अलग कैप्शन के साथ अपने टाइमलाइन पर शेयर किया है. वहीं राहुल गांधी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह सोनिया गांधी को गाड़ी में बैठने को कहते दिखते हैं भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया और राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेता भी इस शामिल हुए. सोनिया गांधी का कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मांड्या में पदयात्रा करना इस मायने में भी अहम है क्योंकि यह देवगौड़ा परिवार के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता हैइससे पहले बीते रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित किया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मैसुरु के बाहरी इलाके में जैसे ही राहुल गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे अचानक तेज वर्षा होने लगी. जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाये.इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पाई. गर्मी तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. इसमें केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है


 qcr58j
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 7xto09
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *