कश्‍मीर: अग्निवीर भर्ती रैली से महज 2 किलोमीटर दूर थे आतंकी ऐसे सुरक्षा बलों ने ट्रेस किया और मार गिराया

कश्‍मीर: अग्निवीर भर्ती रैली से महज 2 किलोमीटर दूर थे आतंकी ऐसे सुरक्षा बलों ने ट्रेस किया और मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir के बारामूला Baramulla जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद Jaish-e-Mohammed के दो आतंकवादी मारे गए. इन आतंकियों का मकसद हैदरबेग पट्टन में सेना के लिए चल रही अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाना था. एसएसपी बारामूला रियास मोहम्‍मद ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद इसका खुलासा किया


एसएसपी बारामूला रियास मोहम्‍मद ने मीडिया को बताया कि एसएसपी बारामूला रईस मोहम्मद ने कहा कि आज मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी हैदरबेग पट्टन में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. मुठभेड़ स्थल से महज दो से तीन किलोमीटर दूर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. दरअसल शुक्रवार तड़के शोपियां और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चित्रगाम इलाके और उत्तरी कश्मीर में बारामूला के येदिपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि बारामूला में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए



 hh83oh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *