कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद की दावेदारी ठोकेंगे द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह AICC हेडक्‍वार्टर पहुंचेंगे आज

कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद की दावेदारी ठोकेंगे द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह AICC हेडक्‍वार्टर पहुंचेंगे आज

नई द‍िल्‍ली कांग्रेस (Congress) के नए अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर मचा बवाल और स‍ियासी खींचतान थमती नजर नहीं आ रही है कांग्रेस की ओर से नए अध्‍यक्ष के उम्‍मीदवार के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम चर्चा में जोर शोर से है लेक‍िन स‍ियासी घमासान के बीच उनके नाम पर अभी भी सस्‍पेंस बना हुआ है अब इस अध्‍यक्ष पद की दौड़ में एक नया नाम मध्‍यप्रदेश के पूर्व सीएम द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह (Digvijaya Singh) का भी सामने आ गया है


पार्टी सूत्रों का कहना है क‍ि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज गुरुवार सुबह 10.45 बजे कांग्रेस दफ्तर पहुचेंगे उसके बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CEA) से नामांकन पत्र प्राप्‍त करेंगे बताया जाता है क‍ि इसको लेकर सभी औपचारिकता पूरी की जा चुकी हैं हालांकि दिग्विजय सिंह गुरुवार को ही नामांकन पर्चा दाखिल करना चाहते हैं लेक‍िन केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्‍यक्ष यानी मुख्य चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री इन द‍िनों दिल्ली से बाहर बताए जा रहे हैं इस वजह से आज नामांकन पर्चा दाख‍िल करना संभव नहीं है इसके चलते अब द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह कल शुक्रवार 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं


बताते चलें क‍ि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान संकट को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा था क‍ि यह सब घर की बातें हैं हम सब मिलकर इसका हल कर लेंगे


इस बीच देखा जाए तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने इससे पहले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के सवालों को स‍िरे से खार‍िज कर द‍िया था लेक‍िन अब राजस्‍थान संकट के बाद द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह अध्‍यक्ष पद के ल‍िए चुनाव लड़ने को सहमत हो गए हैं उन्‍होंने बीते रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था क‍ि मैं पहले ही कह चुका हूं और फिर दोहरा रहा हूं कि मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है


 8wlwtd
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 wq9zcj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *