गैंगरेप से मेरी बेटी मां बनी और गुनहगार भी लोग 12 साल की बेटी का पेट ऐसे देखते जैसे उसका गुनाह बढ़ रहा हो

गैंगरेप से मेरी बेटी मां बनी और गुनहगार भी लोग 12 साल की बेटी का पेट ऐसे देखते जैसे उसका गुनाह बढ़ रहा हो

बिटिया बेड पर जैसे-तैसे करवट बदल रही है। टूटी-फूटी आवाज में पीड़िता और उसकी मां बताती हैं बात 13 फरवरी 2022 की है। मेरी बेटी शाम को साढ़े सात बजे के करीब दुकान से चीनी लेने जा रही थी। तभी गांव के तीन युवक उसे उठाकर गांव के कब्रिस्तान में ले गए। वहां मेरी बेटी के साथ तीनों ने गैंगरेप किया।

मेरी बेटी अस्त-व्यस्त हालत में काफी रात को मिली। उसने डरतेडरते हमें सारी बात बताई। उसकी हालत देखकर हम लोग घबरा गए। अगले दिन बिटिया के पापा थाने गए और उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बिटिया के बयान दर्ज कराए और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हम दरिंदों को सजा दिलाने और बिटिया को न्याय मिलने की उम्मीद लेकर काम में लग गए।

मां बताती हैं मेरी बेटी गुमसुम सी बनी रहती थी। गांव के लोग भी उसे हिकारत भरी नजरों से देखते थे। दो महीने बाद बिटिया ने बताया कि पेट में दर्द हो रहा है। हमने उसे पास के ही डॉक्टर से पेट दर्द की दवाई दिला दी। जब वह दवा खा लेती, तो आराम हो जाता था। जैसे ही दवाई का असर खत्म होता फिर पेट दर्द होने लगता। करीब तीन महीने तक इसी तरह चलता रहा लेकिन जब आराम नहीं मिला तो हम उसे दूसरे डॉक्टर के पास लेकर गए। अस्पताल में जांच पर पता चला कि बेटी 3 महीने की गर्भवती है।

मां ने कहा गैंगरेप के दर्द से उबर भी नहीं पाए थे कि एक और दर्द मिल गया। हमने डॉक्टर से गर्भपात की सलाह मांगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बच्ची की जान को खतरा है। इस बात की सूचना हमने पुलिस को भी दी लेकिन उन्होंने मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद हमने उस बच्चे को जन्म दिलाने का फैसला कर लिया।हम हर महीने बेटी को लेकर डॉक्टर के पास जाते थे। जैसे-जैसे बेटी का पेट बड़ा हो रहा था उसका घर से निकलना दूभर होता जा रहा था। गांव के कई लोग उसको ऐसे घूरती नजरों से देखते थे जैसे मेरी बेटी ने ही गुनाह किया हो। यही नहीं गांव वाले ताने भी मारते थे। मेरी बेटी दर्द से कराहती रहती थी और हम दर्द कम होने का इंतजार करते रहते थे।सिसकते हुए मां कहती है 8 महीने से ताने सुनते चले आ रहे थे। एक दिन बेटी की हालत अचानक बिगड़ गई। पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा, तो हम उसे लेकर उन्नाव के अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बेटी का ऑपरेशन किया। उसने एक बेटे को जन्म दिया।जन्म के बाद उसके बेटे को अलग कर दिया गया। ठीक से इलाज भी नहीं किया जा रहा था। शिकायत की तो मेरी बेटी और उसके बच्चे को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। यहां भी कोई मदद नहीं कर रहा। खुद एक रुपए का पर्चा बनवाकर भर्ती कराया है। यहां मेरी हालत ठीक नहीं है बेटी जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

मां खुद को मजबूत करते हुए कहती है भगवान का शुक्र है कि मेरी बिटिया सुरक्षित है। उसने जिस बेटे को जन्म दिया है मैं उसे भी पालूंगी, लेकिन हमारी मांग न्याय की है जो हमें मिलना ही चाहिए। गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बताया जब बिटिया के गर्भवती होने की बात पता चली तो हमने पुलिस के बड़े अधिकारियों से अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी न्याय और मदद की गुहार लगाई थी लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने पैसे लेकर मुख्य अपराधी को छोड़ दिया। दरिंदगी में 5 अपराधी शामिल थे। पुलिस ने तीन को ही पकड़ा है।हालांकि एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में पहले 3 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब पीड़िता नए आरोपियों के नाम बता रही है। यह कोर्ट से संबंधित मामला है। जेल में बंद आरोपियों के DNA कराने की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन DNA कराने से पीड़िता ने मना कर दिया था। अब पीड़िता के बच्चे का DNA एक दो माह बाद कराया जाएगा। आरोपियों के DNA भी भेजा जाएगा।

पिता ने बताया हम बिटिया को लेकर महिला आयोग मानवाधिकार आयोग जनता अदालत भी गए लेकिन किसी ने एक नहीं सुनीं। यहां तक कि IGRS पोर्टल पर भी शिकायत कराई लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया।

उन्नाव में 12 साल की गैंगरेप पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उसके बाद बच्ची की हालत खराब होने के बाद कानपुर रेफर किया गया है। DM ने CMO को निर्देश दिए है कि जच्चा और बच्चा के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। जैसे भी हो दोनों को अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए


 suucpt
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *