पूर्व विधायक और सपा नेता ने लेखपाल और ग्रामीण को पीटा गोली मारने की दी धमकी FIR

पूर्व विधायक और सपा नेता ने लेखपाल और ग्रामीण को पीटा गोली मारने की दी धमकी FIR

बरराइच उत्तर प्रदेश के बहराइच में खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चौगाई में रास्ते और होलिका दहन स्थल के जमीन की मंगलवार को लेखपाल पैमाईश करने पहुंचा तो तभी पूर्व विधायक सपा नेता दिलीप वर्मा ने शिकायतकर्ता और लेखपाल को लाठी से पीट दिया साथ ही लोगों बंदूक से मारने की धमकी दी इससे सभी मौके से फरार हो गए थाने में जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की देर रात को ग्रामीण और लेखपाल की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरुद्ध पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है

दरअसल जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चौगाई  में रास्ता और होलिका दहन की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार ने जमीन पैमाईश कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए मंगलवार को लेखपाल जमीन की पैमाईश करने के लिए पहुंचे तभी सपा से पूर्व विधायक  दिलीप वर्मा अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंच गए आरोप है कि पूर्व विधायक ने पैमाईश करने से रोका साथ ही ग्रामीण छब्बेलाल मौर्य और लेखपाल को मारना शुरू कर दिया साथ ही असलहा से मारने की धमकी दी इस पर ग्रामीण मौके से फरार हो गए और जमीन की पैमाईश भी नहीं हो सकी नाराज ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से थाने पहुंच गए यहां सभी प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की रात 10 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने लेखपाल और छब्बेलाल की तहरीर पर पूर्व विधायक और अन्य के विरुद्ध मारपीट धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिन्हें चोट लगी है और तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मेडिकल कराया जा रहा है पत्नी भाजपा से रहीं विधायक पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की पत्नी माधुरी वर्मा वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल हो गई थी भाजपा के टिकट पर नानपारा विधान सभा से चुनाव जीता वहीं 2022 विधान सभा चुनाव से पूर्व माधुरी वर्मा के पति दिलीप वर्मा पुन सपा ने शामिल हो गए थे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा सजायफ्ता पूर्व विधायक दिलीप वर्मा सजायफ्ता हैं उन्होंने वर्ष 2008/09 में शहर के डिगिहा मोहल्ले में एक सिपाही को जमकर मारा पीटा था जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था जिसके लिए उन्हें सजा मिल चुकी है सजायफ्ता के रूप में जेल में निरुद्ध रहे हैं पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने वर्ष 2018 में तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश और तहसीलदार से मारपीट कर चर्चा में आए थे पत्नी के भाजपा विधायक होने पर काफी बवाल हुआ था जाट समुदाय के लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किया था जिस पर पूर्व विधायक को जेल जानी पड़ी थी


 ag9ai5
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 172sqa
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *