Rajasthan: पूर्व नौकरानी ने 3 साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को लूटा

Rajasthan: पूर्व नौकरानी ने 3 साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को लूटा

जयपुर, राजधानी जयपुर Jaipur के वैशाली नगर इलाके में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर के घर में लूट Loot की वारदात को अंजाम दे डाला लुटेरों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर फिल्मी अंदाज में लूटपाट की और वहां से फरार हो गए लुटेरों ने इस दौरान घर की बिजली काट दी और फिर रिटायर्ड डॉक्टर को बंधक बनाकर बाथरूम तथा नौकरानी को रसोई में बंद कर दिया इस दौरान हुई मारपीट में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है पुलिस के अनुसार वारदात वैशाली नगर इलाके के हनुमान नगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉक्टर इकबाल भारती और डॉक्टर नसरीन भारती के घर में हुई रिटायर्ड डॉक्टर इकबाल सोमवार दोपहर के वक्त घर में अकेले थे करीब 2 बजे एक महिला और तीन व्यक्ति उनके घर पर पहुंचे उन्होंने वहां ग्राउंड फ्लोर पर क्लिनिक में अकेले मौजूद डॉक्टर इकबाल भारती पर हमला कर उनको बंधक बना लिया और बाथरूम में बंद कर दिया नौकरानी को रसोई में बनाया बंधक उसके बाद बदमाशों ने पहली मंजिल पर मौजूद डॉक्टर की घरेलू नौकरानी मीरा को भी बंधक बना लिया वह रसोई में काम कर रही थी उसे रसोई में बंद कर दिया इसके बाद करीब 20 मिनट में बदमाशों ने डॉक्टर दंपती के बेडरुम में कीमती सामान लूटा और भाग निकले लुटेरों ने भागते वक्त रसोई की कुंदी खोल दी इससे घरेलू नौकरानी मीरा बाहर आ गई उसने बाथरूम में बंद डॉक्टर इकबाल को बाहर निकाला फिर पुलिस को सूचना दी वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे शहर में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया डॉक्टर के घर कामकाज कर चुकी है वारदात में शामिल महिला बदमाशों ने घर में घुसते वक्त बिजली सप्लाई काट दी थी इसकी वजह से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज रिकॉर्डिंग भी बंद हो गई पुलिस की पड़ताल में वारदात में शामिल महिला की अनु के रूप में पहचान हुई है वह नेपाल की रहने वाली है वह पहले इस डॉक्टर दंपति के घर में घरेलू नौकरानी का कामकाज कर चुकी है वारदात के बाद पुलिस अब घर में मौजूद नौकरानी की भूमिका की भी जांच कर रही है वहीं चारों आरोपियों का पता लगाया जा रहा है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं डॉक्टर इकबाल भारती मेडिकल ऑफिसर रहे हैं


 i4jab9
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 9avm43
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *