हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

लखनऊ हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को कस्टडी में लिया है सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था जिसके बाद से उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी


लखनऊ के आशियाना थाना में सपना चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज की गई थी सपना चौधरी पर आरोप है कि वो पैसे लेने के बावजूद डांस शो में नहीं पहुंची थीं इसी मामले में सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी


बता दें कि यह मामला साल 2018 का है 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी और अन्य का कार्यक्रम था जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके थे इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में टिकट लेकर लोग मौजूद थे लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं


इस पर दर्शकों ने हंगामा किया था इस दौरान दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया और जमकर तोड़फोड़ की मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया उसके बाद ये केस आयोजकों की ओर से दर्ज कराया गया था इसके बाद टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किए गए कोर्ट ने 4 सितंबर 2021 को इस मामले में सपना चौधरी की अर्जी खारिज कर दी थी

Leave a Reply

Required fields are marked *