Noida: सड़क पर अपहरण वाला Reel रहे थे बना, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

Noida: सड़क पर अपहरण वाला Reel रहे थे बना, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपहरण वाली रील बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी सोशल मीडिया पर लाइक और फ़ॉलोअर बढ़ाने के लिए सड़क पर रील बना रहे थे. हालांकि, जमानत पर तीनों युवकों को छोड़ दिया गया है.

13 मई सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ. इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को अपहरण कर उसे कार में बैठाने की कोशिश करता दिख रहा था. जबकि वहां खड़ा तीसरा युवक पूरे मामले को रिकॉर्ड कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, ये युवक सोशल मीडिया पर रीच बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे थे.

वहीं, इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुआ लिखा कि नोएडा के भरे बाजार में एक युवक का अपहरण हो गया है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी.

क्या बताया पुलिस ने?

जांच में पता चला कि मार्केट में किसी भी व्यक्ति का अपहरण नहीं हुआ है. युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे,ये युवक रविवार यानि 12 मई को कार लेकर किडनेपिंग थीम पर रील बनाने के लिए नोएडा के सेक्टर 18 के बाजार में पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने ही एक युवक को खींच रहे थे. पुलिस के मुताबिक, युवकों के नाम अजीत, दीपक और अभिषेक हैं.

अरेस्ट हुए थे तीनों

तीनों युवकों की इस हरकत को पुलिस ने पब्लिक जगह पर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कैटेगिरी में माना. मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शांतिंभंग की धाराओं में तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, तीनों को कुछ समय बाद जमानत पर छोड़ दिया गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *